मिशन काया कल्प

Sign in to access complete details.

School Details
School Name

GOVT UPPER PRIMARY SCHOOL GANDLAI

School Address

VILLAGE GANDLAI POST BIDARKHA TEHSIL RAMGARH PACHWARA, DAUSA, Rajasthan, 303510

Sign in to access complete details.

More Details

विषय: विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए आवश्यक भौतिक संसाधनों के सहयोग हेतु प्रार्थना पत्र। महोदय, सविनय निवेदन है कि हमारा विद्यालय एक अत्यंत पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है, जहाँ संसाधनों का अभाव है। * हमारे विद्यालय में कुल 91 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। यह क्षेत्र काफी गरीब है और विद्यालय के 80% विद्यार्थी अनुसूचित जाति (SC) वर्ग से आते हैं। अभावों के बावजूद इन बच्चों में शिक्षा के प्रति भारी उत्साह है। * हमारे विद्यालय के 8 शिक्षक अत्यंत मेहनती और नवाचार (Innovation) आधारित शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी मेहनत का परिणाम है कि हमारे विद्यालय के 11 बच्चे अब तक प्रतिष्ठित NMMS छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है। * शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विद्यालय के एक शिक्षक को ब्लॉक, जिला और राज्य स्तरीय (State Level) शिक्षक सम्मान से नवाजा जा चुका है। इतनी उपलब्धियों के बावजूद, भौतिक संसाधनों की कमी हमारे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में बाधा बन रही है। अतः हम आपसे निम्नलिखित संसाधनों के सहयोग की अपेक्षा करते हैं: 1.विद्यार्थी फर्नीचर - 40 बच्चों के लिए 2. स्मार्ट क्लास सेटअप - 1 स्मार्ट बोर्ड 3. विद्यालय स्टाफ के लिए - कुर्सी और टेबल 4.लाइब्रेरी रैक –2 हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए इन संसाधनों का उपयोग पूरी तरह से ग्रामीण और वंचित वर्ग के बच्चों की शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए किया जाएगा। हम आपको विद्यालय भ्रमण का भी सादर निमंत्रण देते हैं।

icon DAUSA , Rajasthan

Funded: 0.00%

icon Raised: Rs. 0.00
icon goal: Rs 165440.00

Enter Your Amount

Sign in for Donate Now